Sunil Gavaskar Says, Jadeja Might be worried about his injury after Axar Performances|वनइंडिया हिंदी

2021-03-01 2


Sunil Gavaskar has said Axar Patel's terrific performances against England would have made Ravindra Jadeja wonder why his thumb injury has not healed yet. Jadeja was hit on his left thumb by a Mitchell Starc delivery in India's first innings of the Sydney Test against Australia. He took no further part in the series and was ruled out of the Tests against England as well, with Axar Patel coming in as a like-for-like replacement.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त डोमिनेटिंग पोजीशन में है। इसकी एक बड़ी वजह है भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी, और स्पिन गेंदबाज़ी में भी आर अश्विन और अक्षर पटेल। इन दोनों गेंदबाज़ों ने टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। खासकर अक्षर पटेल ने तो अपनी परफॉरमेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल की। फिर दूसरे ही टेस्ट में 10 विकेट हॉल भी हासिल कर ली। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने अक्षर पटेल के परफॉरमेंस और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की इंजरी पर प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर के मुताबिक रविंद्र जडेजा ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर उनकी चोट अब तक ठीक क्यों नहीं हुई है।

#INDvsENG #SunilGavaskar #AxarPatel